भोपाल, अगस्त 8 -- मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। सभी 10 संभागों में 10 वरिष्ठ IAS अधिकारी को संभागीय प्रभारी नियुक्त किया है। ये अधिकारी संभाग स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा, योजनाओं की निगरानी और उनके क्रियान्वयन का कार्य देखेंगे। बात दें कि सभी नियुक्त अधिकारी अपर मुख्य सचिव ( ACS ) और प्रमुख सचिव (PS) स्तर के हैं। इनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे प्रमुख संभाग शामिल हैं।8 संभागों में ACS स्तर के अधिकारी मध्य प्रदेश गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 10 में से 8 संभागों में अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है। अन्य दो संभागों में प्रमुख सचिव के स्तर के अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सीएम मोहन यादव के पूर्व सचिव डॉ राजेश राजौरा और वर्तमान अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई को भी संभागीय...