लखनऊ, अगस्त 6 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में देश में तीसरा स्थान हासिल करने वाले लखनऊ नगर निगम के कूड़ा निस्तारण मॉडल और नवाचारों को देखने भोपाल नगर निगम की टीम बुधवार को लखनऊ पहुंची। वहां की महापौर मालती राय के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने ट्रांसफर स्टेशन, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और शिवरी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की व्यवस्थाएं देखीं। नगर निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में स्मार्ट सिटी, डिजिटल निगरानी और नागरिक भागीदारी जैसे विषयों पर चर्चा हुई। जोन-4 के वेंडिंग ज़ोन का निरीक्षण भी प्रतिनिधिमंडल के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने भोपाल महापौर को लखनऊ के प्रसिद्ध गोलगप्पे भी चखाए। भोपाल की महापौर ने लखनऊ की स्वच्छता प्रणाली को प्रेरणादायक बताया और कई नवाचारों को अपने शहर में ...