रामपुर, जून 8 -- क्षेत्र में शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया। भोट कस्बा स्थित ईदगाह में ईद की नमाज सुबह साढे सात बजे हाफिज मोहम्मद अकरम सकलैनी ने अदा करायी। नमाज के बाद मुल्क में सुख-समृद्वि व अमन-चैन कायम रहने की दुआ मांगी गई। ईद की नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं क्षेत्र के अन्य गांवों में बनी ईदगहा व मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गयी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...