मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के बघनगरी गांव में रविवार रात करीब 11 बजे दो बदमाशों ने जविप्र विक्रेता भुनेश्वर ठाकुर के पुत्र प्रवीण कुमार के घर पर चढ़कर गाली-गलौज की। पिस्टल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। प्रवीण ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि तुर्की थाने के गौरैया में एक भोज में शामिल होने गया था। मुनटुन शर्मा और अनीश कुमार नशे में धुत होकर अभद्र व्यवहार करने लगे। लोगों ने शांत करा दिया। इसके बाद रात में दोनों युवक पिस्टल और धारदार हथियार लेकर बघनगरी पहुंचकर हत्या की धमकी दी। सोमवार की सुबह दोनों ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर छोटे भाई प्रह्लाद को गाली-गलौज करते हुए चार दिनों के भीतर हत्या की धमकी दी है। थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्द...