हाजीपुर, अप्रैल 22 -- चेहराकलां, सं.सू.। कटहरा थाने के करहटियां बुजुर्ग गांव से भोज खाने के दौरान बाइक चोरी हो जाने का मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें संजय राय की पत्नी शीला देवी ने कहा है कि पुत्र विक्रम के साथ अपनी अपाचे बाइक से बगल में भोला महतो के घर भोज खाने गया। भोज खाने बाद घर आने के लिए देखा कि बाइक गायब है। अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कटहरा पुलिस से बाइक बरामद कराने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...