सीतामढ़ी, अप्रैल 18 -- बैरगनिया। शहर के अशोगी रेल फाटक के पास बुधवार की रात गांधी नगर निवासी मुन्ना पासवान(दर्जी) के पुत्र बादल कुमार पासवान को गोली मारकर एक युवक ने जख्मी कर दिया है। जख्मी का इलाज सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी स्थिति गंभीर है। चिकित्सक डॉ वरूण कुमार ने बताया कि ऑपरेशन कर दिया गया है। खून काफी बह गया है। आईसीयू में भर्ती कर मॉनेटरिंग की जा रही है। युवक के स्थिति में सुधार हो रहा है। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस सहित एक खोखा बरामद किया है। थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया पूछताछ में बात सामने आयी है कि बुधवार की रात करीब 11.30 से 12 बजे के बीच बादल अशोगी निवासी रामेश्वर राम के पुत्री के पूजा मटकोर कार्यक्रम के दौरान भोज खाकर रेल फाटक के पास पहुंचा। जहां अशोगी ...