बोकारो, अगस्त 27 -- चंदनकियारी। भोजूडीह ओपी में अवैध लॉटरी टिकट बिक्री के कारण क्षेत्र के युवा, फुटपाथ दुकानदार समेत अलग अलग व्यवसाय से जुड़े लोग कंगाल हो रहे हैं। भले झारखंड में लॉटरी पर पूर्ण प्रतिबंध है परंतु बोकारो जिले का भोजूडीह ओपी एरिया में शायद राज्य की कानून व्यवस्था को चलने नहीं दिया जाता है या फिर धंधेबाज एक समांतर सरकार चलाकर पुलिस प्रशासन को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। सिक्किम,कर्नाटक,मेजोराम, समेत अलग अलग राज्यों के नाम हर दिन इस इलाके में लॉटरी का खेल चलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...