गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव अमराला मोड़ से 12वीं की छात्रा का अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति के अनुसार उनकी बेटी कक्षा 12वीं की छात्रा है और मोदीनगर के एक पब्लिक स्कूल में पढ़ती है। एक दिसंबर को छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। गांव अमराला गेट के पास एक युवक ने उसे रोक लिया और जबरन अपने साथ ले गया। छात्रा को ले जाते समय गांव निवासी एक व्यक्ति ने देखा और उसने परिजन को सूचना दी। छात्रा की तलाश की गई, लेकिन सुराग नहीं लग सका। पुलिस का कहना है कि मामले में गांव निवासी आरोपी अंश चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...