आरा, जुलाई 22 -- आरा, एक संवाददाता। भोजपुर समेत बिहार के सभी जिलों में बिहार सरकार के उद्योग विभाग और योर स्टोरी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। राज्य के सभी जिलों में 24 से 29 जुलाई तक किया जाना है। भोजपुर में यह मेगा कार्यक्रम 28 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, शिल्पकारों, महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों, जीविका समूहों, किसानों और सूक्ष्म उद्यमियों से लगभग 10 हजार नवाचारी बिज़नेस आइडिया प्राप्त कर उन्हें संकलित करना है। इस माध्यम से स्टार्टअप संस्थापकों की पहचान कर उन्हें आवश्यक पूंजी, मार्गदर्शन और राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया कवरेज प्रदान किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक उद्यमी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी व तकनीकी सहा...