मुरादाबाद, अप्रैल 20 -- शुक्रवार की देर रात को तेज हवा और आंधी के कारण भोजपुर थाना क्षेत्र के पीपलसाना बिजली घर से बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी जिसमें क्षेत्र के दर्जनों से अधिक विद्युत पोल टूट कर रोड़ों पर गिर गए थे जिसमें बिजली विभाग के कर्मचारी विद्युत पोलों की मरम्मत करते रहे शनिवार के दिन भी पूरे दिन विद्युत आपूर्ति ठप रही। जबकि रविवार की सुबह से भी देर शाम तक विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण गर्मी में क्षेत्र वासियों का जीना दुश्वार हो गया। पीपलसाना बिजली घर के जेई से बातचीत की गई तो रविवार की देर रात को विद्युत आपूर्ति चालू करने की बात कही गई है। लगातार 2 दिन से विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण क्षेत्र में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...