मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- थाना भोजपुर के क्षेत्र ग्राम सिरसवा गौड निवासी महिला सावित्री ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरा पुत्र में अपने निजी कार्य के लिए 22 नवंबर को खानपुर से दादूपुर सेहल की ओर जा रहा समय लगभग 18:15 बजे गलत दिशा में आकर मेरे बेटे को तेज रफ्तार बाइक चला रहे युवक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गुरमीत घायल हो गया और काफी चोट आईं। उसे ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान 9 दिसंबर की रात्रि को उसकी मृत्यु हो गई। गुरमीत की मां ने बताया, वह घटना के बाद से बेटे के इलाज में लगी थी। मां ने बुधवार भोजपुर थाने पहुंचकी थाना प्रभारी का हादसे के लिए जिम्मेदार बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई को कहा। भोजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।

हिंदी...