आरा, नवम्बर 13 -- -6,54,051 पुरुष और 6,03,038 महिलाओं ने डाले हैं वोट आरा। भोजपुर में 12.57 लाख वोटों की गिनती होगी। जिले में इस बार विधानसभा चुनाव में जमकर वोटिंग हुई और 60 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ। जिले के कुल 20 लाख 98 हजार 535 वोटरों में से 12 लाख 57 हजार 89 लोगों ने मतदान किया है। इनमें 6,54,051 पुरुष और 6,03,038 महिलाओं ने अपना मतदान किया है। जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान पिछले चुनाव की तुलना में बढ़ा है। यहां पिछले 2020 के चुनाव में हुए 52.96 प्रतिशत से बढकर इसबार 62.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं तरारी में 55.63 से बढ़कर 64.27 प्रतिशत मतदान हुआ है। शाहपुर में 49.09 से बढ़कर 58.11 प्रतिशत, आरा में 48.38 से बढ़कर 56.38 प्रतिशत, जगदीशपुर में 54.39 से बढकर 61.15, बड़हरा में 52.06 से बढ़कर 58.54 और अगिआंव में 52.46...