आरा, अक्टूबर 1 -- -मतदाता सूची के पुनरीक्षण महाअभियान से पहले मतदाताओं की संख्या थी 22 लाख 21 हजार 986 थी -49630 नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये और मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में 141383 मतदाता घटे - अब जिले में मतदाताओं की संख्या रह गई 20 लाख 80 हजार 605 - जिले में प्रारूप प्रकाशन के दौरान 191011 वोटरों के नाम काटे गये थे और मतदाताओं की संख्या थी 2030975 आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले में मंगलवार को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में एक लाख 41 हजार 383 मतदाताओं की संख्या घट गई है। अब जिले में मतदाताओं की संख्या 20 लाख 80 हजार 605 रह गई है। इसमें 49,630 नये मतदाताओं के नाम जुटे भी हैं। गहन पुनरीक्षण से पहले मतदाताओं की संख्या 22 लाख 21 हजार 986 थी। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अब इसी नई मतदाता सूची के आधार पर अपना-अपना मतदान क...