गुड़गांव, नवम्बर 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती के मौके पर प्रवासी एकता मंच की ओर से 7 दिसंबर को ताऊ देवी लाल स्टेडियम राजीव चौक भोजपुरी महाकुंभ का भव्य आयोजन होगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार को सेक्टर-4 हुड्डा जिमखाना क्लब में बैठक हुई। एकता मंच के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद जयंती के मौके पर पूर्वांचल के मान सम्मान के लिए एवं पूर्वांचल की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर साल बड़े पैमाने पर ताऊ देवी लाल स्टेडियम में भोजपुरी महाकुंभ का आयोजन करते हैं। जिसमें भोजपुरी के कलाकार भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार 7 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से रात के 9 बजे तक किया गया है। इस बार भी कार्यक्रम में भोजपुरी के कई कलाकारों व केंद्रीय, राज्य के मंत्रियों, रा...