मुजफ्फरपुर, मई 25 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मधौल निवासी व चर्चित भोजपुरी फिल्म अभिनेता गोपाल राय (76) का रविवार की शाम निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने पैतृक घर पर अंतिम सांस ली। गोपाल राय 200 से अधिक भोजपुरी फिल्म व टीवी सीरियल में नायक, खलनायक एवं सहायक कलाकार के रूप में काम किये। वे लगातार दो दशक तक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम किए, इनकी नदिया के पार, गंगा किनारे मोरा गांव, निरहुआ हिन्दुस्तानी जैसी फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। तबीयत खराब होने के बाद चार साल पहले मुंबई से गांव आने के बाद पूर्व सांसद व अभिनेता दिनेशलाल यादव निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे दो साल पूर्व उनके घर पर आकर मुलाकात की थी। गोपाल राय के निधन से भोजपुरी सिनेमा के एक सितारा का अंत हो गया। उनके निधन पर विधायक अशोक कुमार सिंह, भोजप...