गुड़गांव, अप्रैल 21 -- गुरुग्राम। सेक्टर-51 के गुरुग्राम विश्वविद्यालय में चल रहे ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग के चौथे दिन महिला टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। सोमवार देर शाम भोजपुरी लेपर्डेस ने महिलाओं के एक प्रभावशाली मुकाबले में हरियाणवी ईगल्स को 37-26 से हराया। 19 रेड पॉइंट, 13 टैकल पॉइंट और चार बार ऑल-आउट के साथ लेपर्डेस टीम ने शुरू से ही खेल को नियंत्रित किया। हरियाणवी ईगल्स ने 17 रेड पॉइंट और 6 टैकल पॉइंट हासिल किए। लेकिन तीव्रता से मुकाबला नहीं कर सके। क्योंकि भोजपुरी ने 11 अंकों की व्यापक जीत दर्ज की। देर शाम तक महिला टीमों में दो और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलें। इसमें मराठी फाल्कन्स के साथ तमिल शेरनी और तेलुगु चीता के साथ पंजाबी बाघिन टीम के बीच मुकाबले हुए। पुरुष टीम में मराठी वल्चर का मुकाबला तमिल शेरों से मंगलवार शाम...