आरा, मई 23 -- शाहपुर। भोजपुरी जगत के जाने-माने लेखक शाहपुर के परसौंडा टोला निवासी शिवानंद मिश्र उर्फ शिकारी बाबा का अचानक हृदयगति रुकने से निधन हो गया। शिकारी बाबा गुजरात के गांधीनगर में केन्द्रीय विद्यालय में अध्यापक लाइब्रेरियन के पद पर थे। निधन गुजरात के गांधीनगर में हुआ। निधन पर ब्यास ओमप्रकाश तिवारी, भाजपा नेता शंभुशरण मिश्र, राजेन्द्र मिश्र, पारस मिश्र, वीरेंद्र मिश्र,जदयू नेता दिनेश ओझा, देव दिनेश इंडेन गजराजगंज के निदेशक मंटू ओझा, दलजीत मिश्र सहित अन्य ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...