नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा चुनावों में बागी होकर भाजपा से दूर गए भोजपुरी गायक पवन सिंह की घर वापसी हो गई है। पवन सिंह ने पहले रालोमो नेता उपेंद्र कुशवाहा से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और गिले-शिकवे दूर किए। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा है कि मोदी और नीतीश के सपनों का बिहार बनाने में पवन पूरी ताकत लगाएगा। सोमवार रात दिल्ली आए पवन सिंह ने भाजपा नेताओं के साथ चर्चा कर अपनी वापसी की पूरी तैयारी कर ली थी। मंगलवार सुबह वह भाजपा के प्रदेश प्रभारी महासचिव विनोद तावड़े व सचिव रितुराज सिन्हा के साथ रालोमा नेता उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की। पवन सिंह ने कुशवाहा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और लोकसभा चुनावों के गिले-शिकवे दूर किए...