मोतिहारी, नवम्बर 17 -- मोतिहारी। सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म यू-ट्यूब चैनल पर दिव्यांगों की भावनाएं आहत करनेवाला गाना गानेवाले सहित अन्य पर साइबर थाना में सोमवार को एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर बिहार दिव्यांग संघ के प्रदेश महासचिव छतौनी थाना क्षेत्र के इन्दिरा नगर निवासी कुंदन कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें घोड़ासहन थाना क्षेत्र के गुरमिया गांव निवासी अवधेश प्रेमी यादव, गाना के लेखर मंटू मनीष, डायरेक्टर नीरज सिंह, कोरियोग्राफर साहिल राज सहित म्यूजिक कंपनी को आरोपित किया गया है। कहा है कि गाने से दिव्यांग समाज की भावनाएं आहत हुई है। इसमें अपमानजनक, व्यंगात्मक, भेदभावपूर्ण शब्द का प्रयोग किया गया है। इससे दिव्यांग अपने आप को तिरस्कृत, गरिमा व आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा है। इससे दिव्यांग जनों के मौलिक अधिकारों का हनन हुआ है। साइबर डीएस...