साहिबगंज, अगस्त 1 -- तीनपहाड़। भोजपुरी वीडियो अल्बम में डांस कर धमाल मचा रही दरला मानिकपुर की युवती। राजमहल प्रखंड क्षेत्र की दरला पंचायत के मानिकपुर रहने वाली मीनू कुमारी राय भोजपुरी गाने की दुनिया मे डांस कर धमाल मचा रही है। उसका वीडियो एसआरजी स्टार फ़िल्म के बैनर तले जारी होता है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। य-टयूब पर इसी नाम के चैनल पर मीनू का वीडियो गाना रिलीज होता है, जिसका काफी अच्छा रिव्यू मिल रहा है। मीनू ने बताया कि दूल्हा पियक्कड़ मिलल बा यह उनका पहला वीडियो है, जो रिलीज होते ही दस हजार से ज्यादा बार लोगों ने देखा है और लोग वीडियो गाने को काफी पसंद भी कर रहे हैं। गाने की शूटिंग महाराजपुर के मोती झरना, राजमहल व उधवा में किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...