भागलपुर, जुलाई 24 -- श्रावणी मेला में भोजपुरी और अंगिका भक्ति गीतों की धूम है। फिल्मी गीतों की जगह अब डीजे पर भोजपुरी रिमिक्स और भक्ति गीत जैसे, जकर नाथ भोलेनाथ वो अनाथ कैसे होई गूंज रहे हैं। कांवरिया इन गीतों पर झूमते हुए अपनी यात्रा का आनंद ले रहे हैं। मेला क्षेत्र और कांवरिया मार्ग पर दुकानों में भक्ति संगीत गूंज रहा है। कांवरिया अपने मोबाइल में भोजपुरी और अंगिका गीत लोड कराकर सुनते, नाचते और गुनगुनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। प्रशासनिक शिविरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी इन गीतों की प्रस्तुति कांवरियों को झूमने पर मजबूर कर रही है। बनारस के कांवरिया रमेश बम ने कहा कि भक्ति संगीत उनकी यात्रा को आनंदमय बनाता है, और रास्ता कटने का पता ही नहीं चलता। दुम्मा के कांवरिया सरोज बम ने बताया कि गीत-संगीत से थकान मिटती है। प्रशासन द्वारा आयोजित ...