रामनगर, नवम्बर 9 -- रामनगर। रविवार को प्रगतिशील भोजन माता संगठन ने समस्याओं को लेकर एक सभा शहीद पार्क लखनपुर चुंगी रामनगर में की। प्रगतिशील भोजन माता संगठन की अध्यक्ष शारदा ने कहा कि भोजन माताओं की अनदेखी की जा रही है। ना तो सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जा रहा है और ना ही सम्मानजनक मानदेय मिलता है। विमला ने कहा कि भोजन माताएं 20-25 सालों से दो-ढाई सौ रुपए में लगीं थीं, आज तीन हजार मिलते हैं। कहा कि स्कूलों का विलयीकरण, स्कूल बंद करने, बच्चे कम होने की स्थिति में भोजन माताओं को ही स्कूलों से हटाया जा रहा है। इससे उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। इंकलाबी मजदूर केन्द्र, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र और परिवर्तन कामी छात्र संगठन ने भी भोजन माताओं का समर्थन किया। प्रगतिशील भोजन माता संगठन की अध्यक्ष शारदा ने भोजन माताओ का न्यूनतम मानदेय ...