हल्द्वानी, मई 19 -- हल्द्वानी। नैनीताल जिले में भोजन माता संगठन अपनी विभिन्न मांगों और परेशानियों को लेकर आज मंगलवार को हड़ताल पर रहेगा। इस हड़ताल के कारण जिले के 920 प्राइमरी, 212 जूनियर और 179 इंटरमीडिएट स्कूलों में मिड-डे मील (एमडीएम) व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पुष्कर लाल टम्टा ने बताया कि स्कूलों को इस स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। भोजन माता संगठन से जुड़ी रजनी जोशी ने बताया कि प्रदेश स्तर पर वह एक दिन की हड़ताल में हैं। मंगलवार वह अपनी वेतन बढ़ोतरी और स्कूलों में कराए जा रहे अतिरिक्त कार्य को लेकर बुद्ध पार्क में सुबह 11 बजे से प्रदर्शन करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...