बगहा, अक्टूबर 8 -- नौतन, एक संवाददाता। अंचल क्षेत्र के पूर्वी नौतन पंचायत के वृता टोला वार्ड नंबर 13 में राजेश ठाकुर के घर सोमवार की सुबह खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण आग लग गई । जिससे घर में सो रहे पंद्रह वर्षीय किशोर प्रेम कुमार बुरी तरह से झुलस गया। वहीं घर में रखे आनाज, कपड़ा,व बर्तन समेत नकदी भी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग नहीं बुझी तो घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। जहां दमकल की गाड़ी पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया। वहीं झुलसे किशोर प्रेम कुमार को नौतन पीएचसी में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। सोमवार की सुबह खाना बन रहा था तभी अचानक सिलेंडर से गैस रिसाव होने से पुरे घर में आग पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...