नोएडा, जुलाई 2 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शराब के नशे में धुत युवक ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। महिला का आरोप है कि भोजन बनाने में देरी होने पर उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति और उसके दो फुफेरे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जेवर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी का मुताबिक कुरैव गांव में रहने वाली महिला की शिकायत पर आरोपी रोबिन और उसके दो फुफेरे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि रविवार की रात में वह घर में सो रही थी। इसी बीच रात के समय में महिला का पति रोबिन अपने फुफेरे भाइयों के साथ घर पहुंचा और उससे भोजन बनाने के लिए कहा। पीड़िता ने बताया कि उसका छोटा बच्चा रोने लगा। इसके चलते उसको भोजन बनाने में थोड़ा समय लग गया। इसी बात को लेकर शराब ...