आजमगढ़, नवम्बर 7 -- जहानागंज, आजमगढ़। नगर पंचायत जहानागंज के वार्ड नंबर 10 सरदार वल्लभभाई पटेल मोहल्ला में गुरुवार की रात को भोजन बनाते समय सर्प दंश से एक महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सरदार वल्लभभाई पटेल मोहल्ला निवासी 38 वर्षीया शिमला चौहान पत्नी सूर्यभान चौहान गुरुवार की रात को करीब आठ बजे रसोई घर में भोजन बना रही थी। परिजनों का कहना है कि शिमला देवी ने टूटी टाइल्स में प्लास्टिक लगा रही थी। तभी भीतर छिपे सर्प ने उसे डस लिया। परिजन आनन-फानन में उसे सिधारी के बाद खरिहानी बाजार स्थित एक चिकित्सक के पास ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृत शिमला देवी के पति सूर्यभान चौहान गुजरात में रहकर नौकरी करते हैं। वह अपने सास-ससुर के साथ गांव में रहती थीं। मृत शिमला के एक 14 वर्षीय बेटी निधि और 11 वर्ष...