पिथौरागढ़, मई 21 -- धारचूला में भोजन माता संगठन ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम मंजीत सिंह के माध्यम से मंगलवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ब्लॉक अध्यक्ष माया थापा के नेतृत्व में महिलाएं तहसील मुख्यालय पहुंची। इस दौरान उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा कि लंबे समय से संगठन मानदेय वृद्धि की मांग उठा रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी मांग को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहा है। कहा कि बढ़ती महंगाई के इस दौरान महिलाओं के लिए अल्प मानदेय के कारण परिवार का गुजारा करना चुनौती बन गया है। महिलाओं ने सरकार से मानदेय बढ़ाकर 15 हजार करने, प्रत्येक भोजनमाता का बीमा दस लाख करने, वर्ष भर का मानदेय की व्यवस्था व ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन के लिए उच्च गुणवत्ता की दो ड्रेस उपलब्ध कराने को कहा है। ज्ञापन देने वालों में ममता देवी, कौशल्या देवी, दीपा देवी,...