हल्द्वानी, नवम्बर 9 -- लालकुआं। संवाददाता राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रगतिशील भोजनमाता संगठन ने बिंदुखत्ता कार रोड में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान आयोजित सभा में पदाधिकारियों ने कहा कि भोजनमाताओं की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। लालकुआं ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पा ने कहा कि भोजनमाताएं राज्य गठन के समय ढाई सौ रुपये मानदेय पर लगी थीं और आज 25 साल बाद भी हमें मात्र 3000 रुपये मिल रहे हैं, वह भी संघर्ष के बाद। कार्यकारिणी सदस्य दीपा पवार ने कहा कि सरकार प्रचार-प्रसार में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, मगर भोजनमाताओं को सम्मानजनक मानदेय देने के लिए बजट नहीं है। भोजनमाता नंदी ने कहा कि उनसे अतिरिक्त कार्य करवाए जाते हैं, पर उसका कोई भुगतान नहीं होता। कई विद्यालयों में आज भी लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा है, जबकि सरकार...