देहरादून, मई 20 -- सीटू से सम्बद्ध भोजनमाता कामगार यूनियन ने मंगलवार को मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन को ज्ञापन भेजा। जिसमें मांग की गई कि मोजनमाता को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा देकर राज्य कर्मचारी घोषित किया जाये,26 हजार रूपये प्रतिमाह न्यूनतम वेतन दिया जाये, भविष्य निधि और ईएसआई की सुविधा मिले। ये भी मांग की गई कि भोजनमाता को निकालने का आदेश तत्काल रद्द हो और सेवानिवृक्ति होने पर ग्रेज्यूटी व पेशन का लाभ दिया जाये। प्रांतीय महामंत्री मोनिका की ओर से दिए गए ज्ञापन में ये भी कहा गया है कि 46 वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को लागू किया जाये जिसके तहत सामाजिक सुरक्षा का लाभ व कर्मकार घोषित किया जाये।मानदेय में बढोत्तरी की जाये तथा निकाली गयी सभी भोजनमाताओं को वापस कार्य पर रखा जाये। किसी भी दशा में भोजनमाताओं कार्य से न हटाया न जाये,शासनादेश ...