जमशेदपुर, जुलाई 1 -- साहिबगंज के भोगनाडीह में हूल दिवस पर आदिवासी समाज की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और आंसू गैस के प्रयोग की घटना ने झारखंड की राजनीति में उबाल ला दिया है। भाजपा जमशेदपुर महानगर और आदिवासी सुरक्षा परिषद ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे आदिवासी अस्मिता पर हमला और लोकतंत्र पर धब्बा बताया है। महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि शहीद सिदो-कान्हू के वंशजों और सैकड़ों ग्रामीणों पर बर्बर पुलिसिया कार्रवाई झामुमो-कांग्रेस सरकार की आदिवासी विरोधी मानसिकता को उजागर करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एक ओर खुद को आदिवासियों की हितैषी बताती है, दूसरी ओर शहीदों की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने आए ग्रामीणों पर डंडे बरसवाकर उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा रही है। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवा...