चंदौली, अगस्त 9 -- शिकारगंज। चकिया कोतवाली क्षेत्र के बोदलपुर गांव निवासी राम खेलावन यादव की चार भैंसो को चोरों ने भोकाबंधी से चुरा लिया। पशुपालक पशुओं को गांव के समीप भोकाबंधी के पास पशुओं को चराने को लेकर गया था। बीते शुक्रवार को पशुओं को बंधी के पास छोड़कर दोपहर घर भोजन करने चला गया। जब वापस बंधी के पास लौटा तो उसकी चार भैंस गायब थी। पशु पालक ने बंधी के आसपास और गांवों में काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। परेशान पशुपालक राम खेलावन ने शुक्रवार को चकिया कोतवाली में अपने भैंस चोरी की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...