गंगापार, मई 21 -- सड़क पर अचानक भैंस आ जाने से बाइक सवार की टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया। शाम पांच बजे के लगभग परानीपुर डोरवा सोंराव मार्ग पर पकरी सेवार बाजार में हुई इस घटना की जानकारी पर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच घायल को इलाज के लिए पास के एक क्लीनिक ले गए। करछना थाना के ढोलीपुर पनासा गांव निवासी अवधेश कुमार यादव एक शादी समारोह में अपने रिश्तेदार के घर सेवार गांव गया था। वहां से शाम पांच बजे के लगभग घर के लिए चला तो अचानक सड़क पर भैस आ गई। जोरदार टक्कर लगते ही बाइक क्षतिगस्त हो गई, जबकि बाइक सवार युवक को भी चोटें आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...