पिथौरागढ़, नवम्बर 24 -- पिथौरागढ़। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिऐशन के प्रांतीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा के निधन से कर्मचारियों में शोक की लहर है। सोमवार को नगर में एसोसिऐशन ने शोक सभा कर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान वक्ताओं ने भैसोड़ा के निधन को विभाग और समाज हित के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। यहां जिलाध्यक्ष कमल किशोर, पंकज सिंह खोलिया, सौरभ चंद, राजेंद्र सिंह राणा, नवीन चंद्र पाठक, पंकज सिंह खोलिया, दिनेश्वर भट्ट, विक्रम सिंह नेगी, उमेश पांडेय, प्रेम गिरी, दीपक कोहली, सुरेश चंद्र पांडेय, इंद्रा भट्ट, पुष्पा देवी, प्रदीप बिष्ट, ललित जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...