बगहा, अगस्त 25 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। रामनगर -भैरोगंज मुख्य पथ पर सड़क दुघर्टना में मृत व्यक्ति की पहचान हो गई हैं। मृतक की पहचान भैरोगंज थाना क्षेत्र के भैरोगंज गांव निवासी लक्ष्मी राय (50) के रूप में हुई हैं। वही धक्का मारने वाले बाइक की पहचान भी हो गई हैं। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने मृतक के पहचान होने की पुष्टि की हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मृतक की पत्नी सोना ने संबंधित बाइक के चालक/मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन सौंपा हैं। इस आवेदन को मामला दर्ज करने के लिए बगहा यातायात थाना को भेजा जा रहा हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद रामनगर थाना में लाकर शव रखने वाले रेफ्रिजेटर में सुरक्षित रखा गया था। सोशल साइट्स से एक व्यक्ति की दुर्घटना में मौत की सूचना मिलने के बाद रविवार की दोपहर लक्ष्मी राय के रामनगर थाना पहुंचे। ...