हापुड़, नवम्बर 13 -- श्री भैरों बाबा क्षत्रिय कांस्यकार ठठेरान मंदिर समिति द्वारा दिल्ली रोड स्थित श्री भैरों बाबा के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों व फूलों से सजाया गया। शाम को मंदिर परिसर में ज्योति प्रचंड कर संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने मंत्रमुग्ध होकर नृत्य किया। श्री भैरों बाबा मंंदिर में दोपहर को भंडारे का आयोजन किया गया। शाम को मंदिर परिसर में ज्योति प्रचंड के बाद संकीर्तन का आयोजन किया गया। भजन गायक दयानंद प्रजापति, मयंक गाबा, अरूण प्रजापति ने भैरों बाबा के भजनों पर भक्तों ने नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। श्री भैरों बाबा की विशेष आरती मंदिर के मुख्य पूजारी सुनील सारस्वत द्वारा की गई। इस मौके पर प्रधान राजकुमार, राजीव वर्मा, राम निवास वर्मा, अंकित वर्मा, संजीव वर्मा, बोबी वर्मा, वि...