बागेश्वर, अगस्त 12 -- भैरूचौबट्टा गांव में बारातघर खनन की भेंट चढ़ गया है। ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने शीघ्र बारातघर का निर्माण कराने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। कहा कि उनके गांव में बारात घर बना था। खड़िया खनन के कारण वह ध्वस्त हो गया है। खनन पट्टाधारक से शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बारात घर ग्राम पंचायत की संपत्ति थी। इसपर ग्राम पंचायत का धन भी खर्च हुआ है। स्थानीय लोगों को लाभ भी मिल रहा था। कहा कि बारात घर की वर्षा में जरूरत है। गांव के लोगों के धरों में दरारें पड़ी हुई हैं। वह लोग कम से कम बारात घर में सिर तो छुपा सकते थे। इस अवसर पर प्रधान दया देवी, राजू आर्या आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...