रामगढ़, जुलाई 24 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता भैरव सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में हिन्दू रक्षा दल ने भुरकुंडा में प्रदर्शन किया। थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भैरव सिंह ने हमेशा देश, धर्म और समाज के हित में कार्य किया है। समाज में हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने की वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, जो लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है। उन्होंने झारखंड सरकार से भैरव सिंह की अविलंब रिहाई की मांग की। शंकर हिन्दुस्तानी ने कहा कि यदि शीघ्र भैरव सिंह की रिहाई नहीं हुई तो वे क्रमवार आंदोलन का शंखनाद करेंगे। रिहाई की मांग करने वालों में रोहित गुप्ता, सागर बजरंगी, राहुल कुमार, दीपक कुमार, देवा कुमार, सुमित, अरूण कुमार, मंटू सोनी, चंदन सोनी, पीयूष श्रीवास्तव आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...