फतेहपुर, नवम्बर 5 -- फतेहपुर। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर रारा स्थित प्राचीन भैरव बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने किया, कहा कि भैरवनाथ की आराधना से सकारात्मक ऊर्जा के साथ ही खुश, शांति की प्राप्ति होती है। वहीं भिटौंरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आपसी भाईचारा व सौहार्द की भावनाओं को बल मिलता है। भंडारे में गांव के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...