कानपुर, दिसम्बर 10 -- कल्याणपुर। गोवा के अरपोरा स्थित नाइट क्लब में शनिवार देर रात हुए अग्निकांड की चपेट में आकर मौत के शिकार हुए शेफ रोहन सिंह के शव का बुधवार को परिजनों ने भैरव घाट में अंतिम संस्कार कर दिया। नेपाल से मंगलवार देर रात पहुंची मृतक की मां सुनीता इकलौते बेटे का शव देखकर कई बार बेहोश हुई। वह बेटे को याद कर बार- बार रोने लगती।उनके साथ आए दामाद भूपेंद्र ने बताया कि रोहन अपनी मां का इकलौता सहारा था। सरकार को मृतक के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...