आगरा, अक्टूबर 23 -- भाई दौज पर मिठाइयों की मांग चरम पर रही। गुरुवार सुबह से ही दुकानों पर लगी भीड़ देर शाम तक ऐसे ही बनी रही। कई बड़े ब्रांड की दुकानों पर प्रमुख मिठाइयों के थाल खाली हो गए। वहीं अन्य के यहां वैराइटी में कमी हो गई। इस दौरान देशी घी ही नहीं, वनस्पति से तैयार मिठाइयां भी बड़ी तादाद में बिकीं। लोगों ने अपनी पसंद एवं जेब के अनुसार खरीद करने में परहेज नहीं किया। एक विक्रेता ने बताया कि उनके यहां सबसे अधिक मांग बूंदी लड्डू एवं काजू कतली की रही। काजू की कतली का दाम 1100 रुपये से भी अधिक रहने के बावजूद बिक्री पर असर नहीं रहा। इसके अलावा काजू रॉल, काजू एवं पिस्ता मिक्स मिठाइयां, सूखे मेवे की मिठाइयां बड़ी तादाद में बिकीं। मिक्स मिठाइयों में काला जाम, नारियल की मिठाई, छैने की मिठाई आदि के खरीदार दुकानों पर नजर आए। देशी घी की मिठाई क...