जहानाबाद, अक्टूबर 23 -- मखदुमपुर,निज संवाददाता। मखदुमपुर बाजार में भैया दूज के अवसर पर मेला देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड पड़ी। भैया दूज के अवसर पर मखदुमपुर बाजार में 100 वर्षों से मेला का आयोजन किया जाता है। दीपावली के अवसर पर शहर क्षेत्र में मां लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की पूजा अर्चना के लिए दर्जनों जगहों पर बड़े-बड़े पंडाल का निर्माण किया जाता है। भैया दूज के अवसर पर पंडाल में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के दर्शन के लिए लोग पहुंचते हैं। शहर क्षेत्र के अलावे निकट के गांव से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं। जिससे बाजार में काफी भीड़ हो जाती है। मेला में बच्चों संख्या अधिक होती है। मेला को लेकर बाजार में आकर्षक लाइट से सजावट की जाती है। रंग बिरंगी रोशनी के बीच लोग मेला का आनंद उठाते हैं। मेला घूमने के साथ चाट, पकौड़े, चाऊमीन, मंचूरियन ,जैसे फास्ट फू...