गंगापार, अक्टूबर 10 -- सरायममरेज के चनेथू निवासी मुन्नीलाल कनौजिया ने सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया को शिकायती पत्र देकर मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उक्त निवासी मुन्नीलाल का आरोप है कि 16 सितंबर को वह भैंस लेकर आ रहा था कि एक ब्यक्ति जो ट्रैक्टर लेकर आ रहा था उनकी भैंस को धक्का मारते हुए चला गया। मना करने पर भुक्तभोगी की भी पिटाई की। उसने संबंधित मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...