औरंगाबाद, जून 29 -- अंबा, संवाद सूत्र। रिसियप थाना क्षेत्र के दोमुहान पुल के पास शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने चालक और कंडक्टर को बंधक बनाकर भैंस लदे पिकअप को लूट लिया था। इस घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज की गई थी। मामले की जांच के लिए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया। एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के सांड़ी निवासी करण पासवान के रूप में हुई। उसकी निशानदेही पर लूटी गई भैंस और पिकअप बरामद कर लिया गया है। एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...