लखीमपुरखीरी, जून 25 -- भैंस बांधने को लेकर कुछ लोगों का एक महिला से विवाद हो गया। एसपी के आदेश पर मारपीट, कपडे फाड़ने व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुये चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने एसपी के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 21 जून की सुबह वह अपनी जगह में भैंस बांधने गई थी। तभी पडोसी राजाराम, सुधीर पुत्रगण रामचंद, रामचंद्र पुत्र बद्री और उसकी पत्नी विनोदनी देवी आकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर राजाराम ने चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया।इसके बाद उक्त लोगों ने उसके कपड़े फाड़ दिया और अश्लील हरकतें की। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...