मोतिहारी, अगस्त 5 -- तुरकौलिया। सपही से भैस चोरी मामले मे पुलिस ने चोर को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया है। पूछताछ में चोरो ने भैस चोरी कर बेच देने की बात स्वीकार किया है। 23 जून को सपही के रमाकांत सिंह कि भैस रात में दरवाजे से चोरो ने चोरी कर पिकअप गाड़ी से चुराकर ले भागे थे। पूरी वारदात सीसीटीवी मे कैद हो चुका था। श्री सिंह ने मामले में रघुनाथपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था। साथ ही सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया था। उन्होंने एसपी को आवेदन देकर चोरी गयी भैस कि बरामदगी कि गुहार लगायी थी। इधर बिजुलपुर के खगनी परती से एक चोरी के भैस सहित तीन चोर पकडे गए थे। जिसमे पशुरामपुर के नेयाज आलम उर्फ़ रॉकी, कमरे आलम, मोहम्मद कौशर शामिल थे। रघुनाथपुर के अपर थानाध्यक्ष मिंटू कुमार ने बताया कि चोर को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया गया। जिसमें स...