सुल्तानपुर, नवम्बर 15 -- सुलतानपुर। धनपतगंज थाना क्षेत्र के नौगवांतीर निवासी गया प्रसाद ने भैंस चोरी और मारपीट के आरोप में न्यायिक मजिस्ट्रेट राधिका राज ने पिता पुत्र समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। वकील शरद विक्रम चतुर्वेदी ने बताया कि बीते 18 सितंबर की रात गांव के भगवान बक्श, उसके पुत्र सुनील और भतीजे संदीप ने उनकी भैंस चोरी कर और भागने की कोशिश की। गया प्रसाद ने आरोपियों का पीछा किया तो उन्होंने पत्थर और लाठी-डंडों से पिटाई की और मौके से भैंस छोड़कर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...