मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के कच्ची-पक्की इलाके से रविवार को इनेरदेव राय की भैंस चोरी कर ली गई। खोजबीन के दौरान एक किशोर पर चोरी की आशंका जताते हुए लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसकी निशानदेही पर भैंस इलाके के पीपल के पेड़ में बंधा हुई मिली। किशोर की पिटाई की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। फिलहाल, उसको थाने पर रखकर पूछताछ की जा रही है। मामले में भैंस मालिक इनरदेव ने सदर थाने में शिकायत की है। इसमें पकड़ाए किशोर को नामजद किया है। सदर थाना के अपर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...