प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 7 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के शिवजीपुरम मोहल्ले में सोमवार शाम भैंस चरा रहे किशोर पर चार लोगों ने डंडे, रॉड और तमंचे की मुठिया से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित के भाई ने चार लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के पल्टन बाजार निवासी मो. नजीर का छोटा भाई मो. आमिर शाम को करीब के शिवजीपुरम मोहल्ले में स्थित मंदिर के पास भैंस चरा रहा था। आरोप है कि तभी बाइक से पहुंचे चार लोगों ने रंजिश को लेकर उस पर हमला कर दिया। युवकों की पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले। परिजन पहुंचे तो घायल को कोतवाली ले गए। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज भेजकर आमिर की तहरीर पर मीराभवन निवासी अयान और तीन अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है।

हिंदी ...