गोरखपुर, मई 28 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के जंगल अयोध्या प्रसाद में बुधवार की दोपहर भैंस चराने गए व्यक्ति का मारपीट कर सिर फोड़ दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के जंगल अयोध्या प्रसाद टोला बंगाला निवासी चौथी प्रसाद बुधवार की दोपहर भैंस चराने गया था। आरोप है कि चांद मार्का भट्ठे के पास भैंस खेत में चली गयी। उसी बात को लेकर गांव के दूसरे टोले के रहने वाला रवि चौहान अपने भाई छोटू व बहन गुड़िया के साथ मिलकर विवाद करते हुए गालियां देते हुए लात मुक्का व ईंट से मारकर सिर फोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...