चाईबासा, अक्टूबर 4 -- मझगांव : पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव थाना क्षेत्र के एक भैंस चारवाह की पीट-पीट कर व गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या करने का मुख्य कारण अबतक पता नहीं चल पाया है। हत्यारों ने विते गुरुवार को व्यक्ति की हत्या कर शव को तरतरिया जंगल सीमा की झाड़ के अंदर फेंक दिया था। मझगांव थाना क्षेत्र के लोवाहातु गांव निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र सिंकु पिता स्वा0 विक्रम सिंकु हर दिन की भांति विते गुरुवार को भी खाना खाकर घर के ही 22 भैंसो को चराने के लिए ले गया था। मृत्क बड़ा भाई गणेश्वर सिंकु ने बताया की विते गुरुवार को मेरे छोटे भाई खाना खाने के बाद भैंसो को चराने के लिए ले गया। शाम तक भाई व भैंस नही आया तो मैंने अपनी पत्नी से भाई के बारे में पूछा। जिसमें उसने बताया की घर नहीं आया है।तो मैं अपने परिवार सहित आप पड़ोस के लोगो क...